नई दिल्ली 17मई।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बी एस येदियुरप्पा को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है।
श्री शाह ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि यह हर उस कन्नड़ वासी की जीत है जिन्हों ने कांग्रेस की भ्रष्ट और बांटने वाली राजनीति को उखाड़ फेंकने के लिए वोट दिया है।उन्होंने विश्वास जताया कि नई सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी।
सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने भी श्री येदियुरप्पा को बधाई दी है। एक ट्वीट संदेश में उन्होंने कहा कि नये मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास, प्रगति और खुशहाली के नये रास्ते पर आगे बढ़ेगा।