
रायपुर 21 जून।केन्द्रीय बिजली तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने छत्तीसगढ़ में विदयुत विकास के कार्यों और अब तक प्राप्त उपलब्धियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और उनकी सरकार की तारीफ की है।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने आज यहां मुख्यमंत्री के साथ उनके निवास कार्यालय में केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के तहत छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में विदयुत अधोसंरचनाओं के विकास के लिए विगत करीब 15 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किया है।यह काबिल-ए-तारीफ है और अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है।
उन्होने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को बिजली सुविधाओं के विस्तार के लिए वित्तीय सहायता देती है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विगत लगभग 15 साल में स्वयं के बजट से राज्य में विदयुत उत्पादन, ट्रांसमिशन और अंतिम छोर के गांवों तथा घरों तक वितरण के लिए अधोसंरचना विकास पर 12 हजार करोड़ रूपए से ज्यादा राशि खर्च की गई है। इससे राज्य के 50 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को चौबीसों घंटे गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिल रही है।
श्री सिंह ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में अधोसंरचनाओं को सुदृढ़ बनाने का सराहनीय कार्य छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। किसानों के सिंचाई पम्पों के विदयुतीकरण में भी छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय प्रगति की है। यह प्रगति अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है। 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ में बिजली कनेक्शन वाले सिंचाई पम्पों की संख्या 97 हजार से बढ़कर पांच लाख तक पहुंच गयी है। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत रमन सरकार ने राज्य में ग्रामीण विदयुतीकरण का तीन चौथाई कार्य पूर्ण कर लिया है।इस वर्ष सितम्बर माह तक शेष कार्य भी पूर्ण करने का लक्ष्य है। इसके लिए तेजी से काम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत छत्तीसगढ़ में सात लाख 08 हजार घरों को बिजली का कनेक्शन देने के लक्ष्य को भी तेज गति से पूरा किया जा रहा है। अब तक चार लाख परिवारों को विदयुत कनेक्शन दिए जा चुके हैं। प्रदेश के दूर-दराज के नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विदयुत कनेक्शन देने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
बैठक में छत्तीसगढ़ विदयुत कम्पनी के अध्यक्ष शिवराज सिंह, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी मंडल, वित्त और गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी और विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक श्री अंकित आनंद सहित केन्द्र और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India