Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / विधायकों का वेतन डबल तो पुलिसवालों का क्यों नही – जोगी

विधायकों का वेतन डबल तो पुलिसवालों का क्यों नही – जोगी

रायपुर 24 जून।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता एवं विधायक अमित जोगी ने पुलिस कर्मियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए सरकार से पूछा है कि जब विधायकों का मानदेय दुगना किया जा सकता है तो पुलिस कर्मियों का क्यों नही।

श्री जोगी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पुलिस-सरकार टकराव लोकतंत्र के लिए ठीक नही है। ये विडंबना है कि जिन्हें करनी चाहिए पड़ताल, वो मजबूरी में कर रहे हैं हड़ताल।उन्होने कहा कि रमन सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है।किसान,महिला,युवा,सरकारी कर्मी, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं।

उन्होने कहा कि इस सरकार का कोई विज़न नही है।छत्तीसगढ़ में चल रहे दुखी पुलिस, दुखी जनता के मॉडल को जोगी सरकार बनते ही बदल दिया जाएगा और सुखी पुलिस,सुरक्षित जनता को आधार बनाकर पुलिस रिफॉर्म्स लागू किया जाएंगा।