नई दिल्ली 23 अगस्त।नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पांच दिन की यात्रा पर आज यहां पहुंच गए।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी अगवानी की।
श्री देउबा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से वार्ता करेंगे। श्री देउबा के साथ नेपाल का एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी आया हुआ है।
श्री देउबा की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी हित के मुद्दे तथा सदियों पुरानी मैत्री को मजबूत करने सहित व्यापक मुद्दों पर बातचीत होगी।