Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / रमन शामिल हुए भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव में

रमन शामिल हुए भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा महोत्सव में

रायपुर 14जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज यहां गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की और प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा।

डा.सिंह ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिंह के साथ जगन्नाथ मंदिर से रथ तक के मार्ग में सोने की झाड़ू से मार्ग बुहार कर छेहरा-पहरा की रस्म पूरी की। इसके पहले मुख्यमंत्री डॉ. सिंह मंदिर के यज्ञ स्थल में आयोजित यज्ञ में शामिल हुए।

भक्तिमय माहौल में मंत्रोच्चार, शंख ध्वनि के बीच भगवान महाप्रभु जगन्नाथ की प्रतिमा नंदिघोष रथ पर, भगवान बलभद्र की प्रतिमा तालध्वज रथ पर और बहन सुभद्रा की प्रतिमा देवदलन रथ में विराजित की गईं। इस दौरान उत्कल नृत्य दल मार्ग के आगे कीर्तन करते हुए चल रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने सभी लोगों को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वनमंत्री महेश गागड़ा, विधायक श्रीचंद सुंदरानी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  धरमलाल कौशिक,छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।सभी अतिथि इस अवसर पर आयोजित महाआरती में भी शामिल हुए।