Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / एक लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन की प्रक्रिया पूरी

एक लाख से ज्यादा शिक्षाकर्मियों के लिए संविलियन की प्रक्रिया पूरी

रायपुर 16 जुलाई।छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप राज्य में पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के एक लाख शिक्षकों (शिक्षा कर्मियों )के संविलियन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इसके फलस्वरूप अब उन्हें चालू माह जुलाई से कोषालय के जरिए वेतन मिलने लगेगा।

संविलियन के लिए गत दो दिनों तक प्रदेश भर में विकासखण्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें ई-कोष के माध्यम से वेतन भुगतान के लिए एक लाख 0592 शिक्षकों के बैंक खाता नम्बर, कर्मचारी कोड नम्बर, मोबाइल फोन नम्बर और सेवा पुस्तिका से संबंधित आवश्यक जानकारी दर्ज की गई।

स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अब सिर्फ लगभग दो हजार शिक्षकों (शिक्षाकर्मियों) के लिए यह प्रक्रिया शेष रह गई है, जो अगले दो दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इस प्रकार सभी संविलियत हो चुके शिक्षाकर्मियों का वेतन जुलाई महीने से कोषालय से आहरित होने लगेगा और उन्हें वेतन भुगतान बैंक के माध्यम होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पिछले महीने की 14 तारीख को संभागीय मुख्यालय अम्बिकापुर (सरगुजा) में प्रदेशव्यापी विकास  यात्रा के प्रथम चरण के समापन समारोह में आयोजित विशाल जनसभा में शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा की थी।