रायपुर 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलिता ने प्रदेश के 90 विधानसभा समन्वयकों की बैठक लेकर प्रत्याशी चयन के प्रारंभिक तैयारी के संबंध में दिशा निर्देश दिये।
श्री कलिता ने बताया कि 01 अगस्त से 7 अगस्त तक ब्लाक कमेटियों में दावेदार के आवेदन लिए जाएंगे। दावेदार के आवेदन फॉर्म पर निर्णय करने हेतु ब्लॉक स्तर पर बैठक होगी। बैठक में बूथ कमेटी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य, प्रदेश के पदाधिकारी, नगरी निकाय के चुने हुए जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।ब्लॉक कमेटी दावेदारों के आवेदन पर निर्णय कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेंगे।
उन्होने बताया कि ब्लॉक कमेटी एवं समन्वयक के रिपोर्ट के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य दावेदारों की धरातल में स्थिति जानने क्षेत्र की भी दौरा करेंगे। प्रत्याशी चयन में बूथ कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका होगी। अगस्त माह में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होगी। उन्होने कहा कि स्क्रीनिंग का प्रारंभिक काम शुरू हो गया है। हमारी कमेटी के मेंबर विधानसभा क्षेत्र तक जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कल से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अलग अलग लोगों के साथ हुई है। कमेटी ने निर्देश दिया है कि बूथ की राय को अहमियत दी जाएगी। पहली बार स्क्रीनिंग कमेटी का दौरा राज्य में हुआ है। कमेटी के राज्य का दौरा करेंगे और लोगों से रायशुमारी करेंगे। प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में कांग्रेस की सभी यूनिट शामिल रहेंगे। प्रत्याशी चयन में जीत सकने और कार्यकर्ताओं की पसंद मुख्य आधार होगा। कार्यकर्ता की पसंद का काफी अहमियत होगी। कोई दूसरा मंतुराम न बने इसके लिये कदम उठाया जायेगा।
बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अश्वनी भाई कोतवाल रोहित चौधरी बैठक में एआईसीसी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री मो. अकबर, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्षद्वय डॉ. शिवकुमार डहरिया, रामदयाल उइके, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी, विधानसभा समन्वयकगण अभयनारायण राय, हितेन्द्र ठाकुर, गुरप्रीत सिंह बाबरा, जगजीत सिंह मक्कड़, दाऊलाल चंद्राकर, रणजीत कोसरिया, जितेन्द्र उदय मुदलियार, संजय पाठक, दीपक दुबे, इंदरचंद धाड़ीवाल, प्रमोद चौबे, सूर्यमणी मिश्रा, प्रमोद तिवारी, संजय ठाकुर, इकबाल सिंह, के.यशवर्धन राव, सत्तार अली, अवधेश सिंह गौतम, शकील मोहम्मद रिजवी, बलराम मौर्य, ओमकार सिंह जसवाल, रश्मि गभेल, शेखर त्रिपाठी, दिलीप पांडेय, जेठूराम मनहर, शरद यादव, राकेश मिश्रा, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पंकजलाल बांधव, सुदेश देशमुख आदि मौजूद थे।