Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भिलाईनगर निगम क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की माँग

भिलाईनगर निगम क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की माँग

भिलाई 07 मार्च।वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुके बृजमोहन सिंह ने गृहमंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर भिलाईनगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली घोषित 43 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मांग की हैं।

श्री सिंह ने बताया कि, उक्त कॉलोनियों के सम्बंध में नगरी निकाय विभाग द्वारा यह निर्देश जारी किया गया था कि, सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में 31 दिसंबर 14 तक अस्तित्व में आई वह कॉलोनियां जहाँ पर 25 प्रतिशत से ज्यादा मानव बसाहट हो चुकी हैं उसे नियमित किया जावें तथा नगरी निकायों के समस्त आयुक्तों को यह भी निर्देशित किया गया हैं कि, इस प्रकार की कॉलोनियों के अभिन्यास तैयार करवाकर 15 दिनों के भीतर नियमितीकरण की कार्यवाही पूर्ण करें किन्तु निगम आयुक्त ने शासन के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन नही किया।

उन्होने बताया कि इससे पूर्व भिलाईनगर निगम के लगभग 12 अवैध कॉलोनियों को धारा 15-क के प्रावधान के तहत नियमित किया जा चुका हैं। बाकि बचे हुए कॉलोनियों के भूखंड धारियों को भिलाईनगर निगम में भवन अनुज्ञा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। इनके प्रकरणों को अनावश्यक रूप से नगर तथा ग्राम निवेश विभाग दुर्ग में अनापत्ति हेतु भेजा जाता हैं।

ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टर दुर्ग, आयुक्त नगर निगम भिलाई, तथा सयुक्त संचालक ग्राम तथा नगर निवेश विभाग दुर्ग को पत्र लिखकर निर्देशित किया हैं कि, शासन के निर्देशानुसार समस्त कॉलोनियों का अभिन्यास तैयार कराकर भिलाई नगर निगम में सूची बद्ध समस्त 43 कॉलोनियों को शीघ्र नियमितिकरण कर क्षेत्र की जनता को राहत दिलाये।