उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बुधवार को मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों में 31 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया।
केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार हैं। खास तौर से प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
उधर मैदानी जिले हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर के साथ ही चंपावत, नैनीताल और पौड़ी में घना कोहरा छाया रहेगा। इसका सीधा असर प्रदेश भर के तापमान में देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो तीन व पांच जनवरी को प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा।
कम दृश्यता के कारण नौ उड़ानों को पहुंचने में हुई देरी
देहरादून एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन भी हवाई यातायात प्रभावित हुआ। कम दृश्यता के कारण सुबह से लेकर शाम तक कुल नौ उड़ानें अपने निर्धारित समय के काफी देर बाद एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो अहमदाबाद सुबह 7:55 बजे के स्थान पर 11:41 बजे एयरपोर्ट पहुंची।
इंडिगो भुवनेश्वर 8:25 बजे के स्थान पर 12:16 बजे, इंडिगो दिल्ली 9 बजे के स्थान पर दोपहर 12:09 बजे, इंडिगो जयपुर पौने दस के स्थान पर 12:24 बजे, एअर इंडिया मुंबई 9:55 बजे के स्थान पर 12:42बजे, एलायंस एयर कुल्लू 10:05 बजे के स्थान पर 11:23 बजे, इंडिगो हैदराबाद 11:10 बजे के स्थान पर 12:36 बजे, एअर इंडिया दिल्ली शाम 4:10 बजे के स्थान पर 4:46 बजे और इंडिगो पुणे 5:05 बजे के स्थान पर 6:39 बजे पहुंची।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India