Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / फिल्म अभिनेता सनी देओल एवं अमीषा पटेल की गदर-2 की जोरदार कमाई जारी

फिल्म अभिनेता सनी देओल एवं अमीषा पटेल की गदर-2 की जोरदार कमाई जारी

फिल्म अभिनेता सनी देओल एवं अमीषा पटेल की गदर-2 को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ रही है।इस फिल्म ने तीन दिन में ही लगभग 134 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

   गदर-2 शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।जाने माने फिल्म ट्रेड समीक्षक तरन आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 134 करोड़ रूपए की कमाई की है।फिल्म से रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 40 करोड़,दूसरे दिन शनिवार को 43 करोड़ और रविवार को लगभग 51 करोड़ रूपए कमाए हैं।

   फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पिछले दिनों एक साक्षात्कार में कहा था कि फिल्म की कुल निर्माण लागत 80 करोड़ की थी।इसका मतलब साफ है कि फिल्म ने रिलीज के दो ही दिन में लागत से अधिक की कमाई कर ली थी।समीक्षकों का मानना है कि इस हफ्ते फिल्म की कमाई ठीक ठाक रहने की संभावना है।