Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फेसबुक पर मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी फेसबुक पर मतदाताओं से करेंगे सीधा संवाद

(फाइल फोटो)

रायपुर 14 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू कल 15 मार्च को आम नागरिकों के  साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर सीधा संवाद करेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव मौजूद रहकर वे मतदाताओं के निर्वाचन संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। वही वे मतदाताओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी देंगे। श्री साहू लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियों और निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे नए प्रयोगों की भी जानकारी देंगे| इस दौरान आम नागरिकों को सजग रहते हुए आचार संहिता उल्लंघन की सीधे शिकायत करने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले मोबाइल एप्लिकेशन सी-विजिल की भी जानकारी देंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू विगत विधानसभा निर्वाचन के दौरान भी आम नागिरकों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक और ट्वीटर पर संवाद स्थापित कर चुके हैं।इस दौरान मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में उनसे सवाल पूछे थे और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया था।