
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से पत्रकार कॉलोनी में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीएमएफ मद से 48 लाख 88 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा पत्रकार कॉलोनी में पानी टंकी, सम्पवेल निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तार के लिए वित्तीय सहायता का आग्रह किया गया था। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए डॉ. रमन सिंह ने त्वरित हस्तक्षेप किया, जिसके परिणामस्वरूप इस महत्वपूर्ण कार्य को मंजूरी मिल सकी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सिंह ने कहा कि दस एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही पत्रकार कॉलोनी में पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कॉलोनी का विकास कार्य अंतिम चरण में है तथा वर्तमान में दस से अधिक आवासों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।
उन्होंने इस स्वीकृति को पत्रकारों के सम्मान और समाज में उनके योगदान को स्वीकार करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। डॉ.सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और उनके जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति राज्य की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी पत्रकार साथियों को नए वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि पत्रकार कॉलोनी भविष्य में एक आदर्श और सुविधायुक्त आवासीय परिसर के रूप में विकसित होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India