
रायपुर, 25 दिसंबर।छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल में हुई गुंडागर्दी और क्रिसमस डेकोरेशन में की गई तोड़फोड़ की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को न केवल शर्मनाक, बल्कि प्रदेश की शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण परंपरा पर कलंक बताया।
डॉ. महंत ने आज यहां जारी बयान में कहा कि क्रिसमस जैसे पवित्र पर्व के दौरान सजावट को निशाना बनाना और मॉल में मौजूद आम नागरिकों एवं कर्मचारियों से उनका धर्म व जाति पूछकर उन्हें डराना-धमकाना, यह दर्शाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार के संरक्षण में असामाजिक तत्वों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वे राजधानी के बीचों-बीच दिनदहाड़े लाठियों के साथ उत्पात मचाने से भी नहीं डर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ हमेशा से शांति, भाईचारे और आपसी सद्भाव का प्रतीक रहा है, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलजुलकर अपने त्यौहार मनाते आए हैं। किसी व्यक्ति से उसका धर्म पूछकर उसे आतंकित करना छत्तीसगढ़ की संस्कृति के खिलाफ है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
डॉ. महंत ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस घटना में शामिल सभी उपद्रवियों की तत्काल पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सिर्फ औपचारिक कार्रवाई नहीं, बल्कि ऐसी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जो भविष्य में एक मिसाल बने।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। पार्टी इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी और प्रदेश की शांति भंग करने वाली ताकतों के खिलाफ निर्णायक आंदोलन करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India