Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर आतंकवादियों का कब्जा- रावत

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर आतंकवादियों का कब्जा- रावत

नई दिल्ली 25 अक्टूबर।थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर पर वास्‍तव में आतंकवादियों का कब्‍जा है।

श्री रावत ने आज यहां एक कार्यक्रम में कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर के अंतर्गत गिलगित-‍बलतिस्‍तान और पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर समेत समूचा राज्‍य शामिल है।उऩ्होने कहा कि..जब हम जम्मू-कश्मीर कहते हैं तो वह पूरा जम्मू-कश्मीर राज्य होता है जिसमें पाक अधिकृत कश्‍मीर और गिलगिस्‍तान-बाल्टिस्तान भी शामिल होता है..।

उन्होने कहा कि..पाकिस्‍तान के कब्‍ज़े वाला कश्‍मीर और बाल्टिस्तान एक कब्जे वाला क्षेत्र बन गया है।इस क्षेत्र को पश्चिमी पड़ोसी ने अवैध तरीके से हथिया लिया है।पाक अधिकृत कश्‍मीर को पाकिस्तानी सरकार द्वारा नहीं बल्कि आतंकवादियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है..।

जनरल रावत ने कहा कि दुनिया की बेहतरीन राइफल एसआईजी इस साल के अंत तक अमरीका से भारतीय सैनिकों के लिए उपलब्‍ध हो जाएगी।