रायपुर 30नवम्बर।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को उच्च न्यायालय के निर्देशों में तय समय सीमा में पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
श्री अवस्थी ने आज पुलिस मुख्यालय में महाधिवक्ता कार्यालय के अधिकारियों की बैठक में पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए।महाधिवक्ता सतीशचंद वर्मा के साथ आयोजित बैठक में माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित निर्देशों एवं कार्यों का समय-सीमा में बेहतर ढंग से निराकरण किए जाने पर चर्चा की गई।बैठक में उच्च न्यायालय द्वारा जारी किए जाने वाले संमंस, वारंट की तामिली या वांछित प्रकरणों की डायरी अथवा दस्तावेज समय पर निरंतर उपलब्ध हो सके, इस दिशा में भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा और श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री आनंद छाबड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री अजय यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री आरिफ शेख, महाधिवक्ता कार्यालय से अतिरिक्त महाधिवक्ता श्री विवेकरंजन तिवारी, श्री आलोक बक्शी, सुश्री फौजिया मिर्जा, उप महाधिवक्ता श्री मतीन सिद्धिकी, श्री जीतेन्द्र पाली, श्री हरप्रीत अहलुवालिया, श्री देवेन्द्र सिंह, श्री रजनेश बघेल, श्री सुदीप अग्रवाल, श्री घनश्याम पटेल, श्री आदिल मिनाज प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India