Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / नागरिकता संशोधन कानून से जुडे सभी मीडिया विज्ञापनों पर रोक

नागरिकता संशोधन कानून से जुडे सभी मीडिया विज्ञापनों पर रोक

कोलकाता 23 दिसम्बर।कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आज पश्चिम बंगाल सरकार से नागरिकता संशोधन कानून से जुडे सभी मीडिया विज्ञापनों को स्थगित करने को कहा है।

न्यायालय ने कहा है कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिए जाने तक इन विज्ञापनों पर स्थगन जारी रहेगा। विभिन्‍न मीडिया विज्ञापनों में पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि राज्य में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर और नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं किए जाएंगे।

इस मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को होगी।