Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / गंभीर कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज़्मा बैंक की होगी स्थापना- केजरीवाल

गंभीर कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज़्मा बैंक की होगी स्थापना- केजरीवाल

नई दिल्ली 29 जून।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गंभीर कोविड मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज़्मा बैंक की स्थापना करने की घोषणा की।

श्री केजरीवाल ने ऑनलाइन मीडिया कान्फ्रेंस में कहा कि यह बैंक अगले दो दिन में काम शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि आम अदमी पार्टी की सरकार उन लोगों को प्लाज़्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी जो कोविड- 19 से स्वस्थ हो गए हैं।उन्होने कहा कि सरकार प्लाज़्मा दान करने से संबंधित पूछताछ के लिए हेल्पलाइन शुरू करेगी।

उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 मरीजों पर प्लाज़्मा थैरेपी का क्लीनिकल परीक्षण किया है और इसके परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।