Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / उच्च न्यायालय ने बागी विधायकों से संबंधित याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

उच्च न्यायालय ने बागी विधायकों से संबंधित याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित

जयपुर 21 जुलाई।राजस्थान उच्च न्यायालय ने कांग्रेस के 19 बागी विधायकों से संबंधित याचिका पर अपना फैसला 24 जुलाई तक सुरक्षित रख लिया है।

अदालत ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष से इन विधायकों पर 24 जुलाई तक कोई कार्रवाई न करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। न्यायालय ने आज दिन में इस मामले में तीन अन्य पक्षों को भी सुना।

मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती और न्यायमूर्ति प्रकाश गुप्ता की पीठ ने कहा कि इस याचिका पर 24 जुलाई को फैसला सुनाया जाएगा।इस बीच आज यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार स्थिर और मजबूत है तथा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।इस बीच,चर्चा है कि सरकार जल्द ही विधानसभा का संक्षिप्त सत्र बुला सकती है।