
लखनऊ 31 जुलाई।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन समारोह का कार्यक्रम अपने घरों पर ही रहकर देखने की अपील की है।
श्री योगी ने आज एक लेख के जरिए लोगों से घरों में रहते हुए भूमि पूजन समारोह को देखने की अपील की और कहा कि राम भक्त कोरोना से जुडे दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 04 और 05 अगस्त को अपने अपने घरों में और आसपास के मंदिरों में दीप जलाकर इस शुभ घड़ी का उत्सव मनाए और घरों में अखंड रामायण का पाठ करें।
उन्होंने कहा कि देश के करोड़ो राम भक्तों का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर करेंगे और उनके प्रयासों की वजह से ही सदियों बाद यह अवसर आया है।
ज्ञातव्य हैं कि श्री मोदी अयोध्या में पांच अगस्त को भूमि पूजन समारोह में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India