नई दिल्ली 17 अगस्त।देश में पिछले 24 घंटों में 57982 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि इससे 941 मौतें भी हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस समय देश में छह लाख 76 हजार 900 रोगियों का इलाज चल रहा है।महामारी के संक्रमण से मारे गए लोगों की संख्या 50 हजार 930 हो गई है, जबकि केस फर्टेलिटी रेट गिरकर 1.92 प्रतिशत रह गई है।
इसके साथ ही अब तक कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढकर 19 लाख19 हजार 842 हो गई है। अब तक कोविड-19 से संक्रमण के कुल मामले बढकर 26 लाख47 हजार 664 हो गये हैं।
देश में अब तक तीन करोड़ कोविड परीक्षण करने का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है। भारत ने अपनी दैनिक परीक्षण क्षमता बढ़ाकर 10 लाख करने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। देश में आसानी से परीक्षण कराने के लिए नैदानिक प्रयोगशालाओं और सुविधाओं के विशाल नेटवर्क से स्वास्थ्य जांच में जबरदस्त तेजी आयी है। पिछले 24 घंटों में कुल सात लाख 31 हजार परीक्षण पूरे किये गये हैं।