Thursday , December 26 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 837 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले 837 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 03 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 837 नए संक्रमित मरीज मिले है,जबकि 13 संक्रमितों की मौत हो गई।इस दौरान 730 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 837 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 300 रायपुर के हैं।इसके अलावा जांजगीर के 112,राजनांदगांव के 92,गरियाबन्द के 69,बिलासपुर के 64,महासमुन्द के 53,कोरिया के 32,दुर्ग के 31,रायगढ़ के 21,धमतरी के 17,कवर्धा के 14,बालोद के 13,बस्तर के छह,मुंगेली एवं सरगुजा के चार-चार,अन्य राज्य के दो,बेमेतरा.बलौदा बाजार एवं कोन्डागांव से एक-एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।

इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 730 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।इस दौरान 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।राजनांदगांव की एक,दुर्ग के दो तथा रायपुर के एक मरीज की एम्स रायपुर में,भिलाई(दुर्ग) एवं पत्थलगांव(जशपुर) के एक-एक मरीज की होम आइसोलेशन में,रायपुर के पांच एवं दुर्ग के एक मरीज की मेडिकल कालेज अस्पताल रायपुर में मौत हो गई।

राज्य में अभी तक कुल 615568 संभावित मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 36520 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 17258 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 18950 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 312 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।