Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / भारत चाहता हैं चीन के साथ सीमा विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल करना-राजनाथ

भारत चाहता हैं चीन के साथ सीमा विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल करना-राजनाथ

दार्जिलिंग 25 अक्टूबर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत चीन के साथ सीमा विवाद शांतिपूर्ण ढंग से हल करना चाहता है।

श्री सिंह ने आज सुकना युद्ध स्‍मारक में थल सेना अध्‍यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे और सैनिकों के साथ शस्‍त्र पूजा के बाद कहा कि..इस समय भारत और चीन की सीमा पर भी जो तनाव चल रहा है, भारत तो ये चाहता है कि ये तनाव समाप्‍त हो। शांति स्‍थापित हो, उद्देश्‍य हमारा ये है।

उन्होने सुकना से सिक्किम में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई सड़क का वर्चुअल माध्‍यम से उद्घाटन भी किया। उन्‍होंने कहा कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होने कहा कि सड़कें किसी भी राष्‍ट्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। कुछ समय पहले तक हमारे यहां एक विषम धारणा थी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का विकास हमारे हित में नहीं है।हमने इस धारणा को तोड़ा है और सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की नई राहें खोली है।