कच्छ 15 दिसम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोप लगाया हैं कि कृषि सुधारों को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है।
श्री मोदी ने आज यहां धोर्डो में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए कहा कि सरकार किसानों की चिंताओं को दूर करना और उन्हें आश्वस्त करना जारी रखेगी। उन्होने कहा कि कृषि संबंधी जो सुधार किए गए हैं वे वही हैं जिनकी किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां कई वर्षों से मांग कर रहे थे।
उन्होने कहा कि आज बदलते जमाने के अनुसार चलना और दुनिया के बेहतरीन तौर-तरीकों को अपनाना बहुत ज़रूरी हो गया है।उन्होंने इस संबंध में कच्छ के किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अब फलों का निर्यात करने लगे हैं, इससे देश के किसानों में नई बातों को अपनाने के उत्साह का पता चलता है। उन्होने कहा कि कृषि, डेयरी और मत्स्य क्षेत्र का पिछले दो दशकों में काफी विकास हुआ है क्योंकि इसमें सरकार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं रहा है।
श्री मोदी ने जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें पानी के खारापन दूर करने का संयत्र, सौर और पवन ऊर्जा पर आधारित मिश्रित नवीकरणीय ऊर्जा पार्क और पूरी तरह स्वचालित दुग्ध प्रसंस्करण तथा पैकेजिंग संयंत्र शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India