नई दिल्ली 13 अक्टूबर।भारत ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के हाल ही के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर चीन की गई आपत्ति को दृढता से खारिज करते हुए कहा है कि अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने कहा कि भारतीय नेता नियमित रूप से देश के अन्य राज्यों की तरह अरूणाचल प्रदेश का भी दौरा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय नेताओं के अरूणाचल दौरे पर चीन की टिप्पणी अनुचित है।
श्री बागची ने कहा कि भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा स्थिति चीन के एकतरफा प्रयास के कारण पैदा हुई है और यह यथास्थिति बनाए रखने के आपसी समझौते का उल्लंघन है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India