Friday , January 10 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / अब AI से होगी यात्रियों की निगरानी, क्राउड मॉनिटरिंग और अलार्म सिस्टम की भी रहेगी सुविधा…

अब AI से होगी यात्रियों की निगरानी, क्राउड मॉनिटरिंग और अलार्म सिस्टम की भी रहेगी सुविधा…

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों पर एआई आधारित चेहरा पहचान प्रणाली लगाई जाएगी। मेट्रो ने इसके लिए निविदा जारी की है। काम आवंटित होने के बाद छह माह में योजना को लागू करना है। इस लाइन पर कुल सात स्टेशन हैं। इन स्टेशनों के एएफसी गेट पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

डीएमआरसी की ओर से जारी की गई निविदा के अनुसार, योजना पर 5.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जो कंपनी योजना को लागू करेगी उसे पांच साल तक इसकी देखरेख भी करनी होगी। तकनीक में ऐसे कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा, जिनमें एक दृश्य में कम से कम 50 वस्तुओं को मानव के रूप में वर्गीकृत करने की क्षमता हो। 

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर, नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआ, दिल्ली एयरोसिटी, एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर-21, यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 हैं। इनके कुल 19 प्रवेश और निकास बिंदुओं को कवर किया जाएगा। इसमें एएफसी गेटों की पूरी श्रृंखला को भी कवर किया जाएगा। इसमें सात दिनों वीडियो को सुरक्षित रखने की सुविधा भी होगी। माना जा रहा है कि एआई आधारित चेहरा पहचान प्रणाली को दिल्ली मेट्रो के अन्य लाइनों पर भी आगे लागू किया जाएगा।

सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम…

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन दिल्ली मेेट्रो की सबसे महत्वपूर्ण लाइन हैं। इस लाइन की मदद से नई दिल्ली से एयरपोर्ट तक का सफर सिर्फ 15 से भी कम समय में पूरी की जा सकती है। इस लाइन पर एआई आधारित चेहरा पहचान प्रणाली सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है।

एयरपोर्ट पर जाने-आने वालों की निगरानी की जा सकेगी। साथ ही ऐसे लोगों की भी पहचान हो सकेगी जिनके विदेश जाने पर रोक लगी हो या फिर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो। वहीं पुलिस को भी इससे काफी मदद मिलेगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि किसी संदिग्ध यात्री जिसके हवाई सफर पर रोक है। तो एआई कैमरा तुंरत इसकी जानकारी संबंधित एजेंसियों को दे देगा। साथ ही संदिग्ध के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी आसानी से पता किया जा सकता है।

क्राउड मॉनिटरिंग, अलार्म सिस्टम की भी होगी सुविधा…

इस तकनीक में सर्वर, वर्कस्टेशन सहित कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा। इसमें फेशियल रिकॉग्निशन, स्मार्ट सर्च, सर्विलांस, क्राउड मॉनिटरिंग और अलार्म सिस्टम के लिए डीएसएलआर आधारित लेंस वाले आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा एचडी कैमरे लगाए जाएंगे। यह कैमरे एआई आधारित होंगे।