Wednesday , December 25 2024
Home / ब्रेकिंग न्यूज / दिल्ली में अब शुरू होगा सर्दी का सितम, हल्की बारिश से लुढ़का पारा

दिल्ली में अब शुरू होगा सर्दी का सितम, हल्की बारिश से लुढ़का पारा

दिल्ली में मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ सुबह कोहरे व स्मॉग रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध छाने का अनुमान है।

राजधानी में सोमवार सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। इससे तापमान गिरने के साथ ही ठिठुरन बढ़ गई है। बूंदाबांदी का सिलसिला अलग-अलग इलाकों में शाम तक जारी रहा। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि, दोपहर में कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली।

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ सुबह कोहरे व स्मॉग रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध छाने का अनुमान है। बुधवार के लिए भी कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इससे वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी।

सोमवार को न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक के साथ 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सात डिग्री के करीब रिकॉर्ड हुआ। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा, जोकि 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

जबकि इसमें बीते 24 घंटे के अंदर 5.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक शाम साढ़े बजे तक दिल्ली में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान आया नगर में 0.4, लोधी रोड में 0.3 मिमी और पालम व रिज इलाके में बारिश ट्रेस की गई। अब रात के साथ दिन में भी ठंड बढ़ गई है। सुबह नौ बजे तक सफदरजंग एयरपोर्ट में दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई।

सुबह कोहरे व स्मॉग का असर देखने को मिला। इससे सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। शाम होते-होते लोगों को अच्छी-खासी ठंड का अहसास हुआ।

दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बरकरार
राजधानी में हल्की बारिश होने के बावजूद भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। सोमवार को दूसरे दिन भी लोगों ने गंभीर श्रेणी की हवा में सांस ली। दिनभर स्मॉग की मोटी चादर छाई रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार हवा पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे रही। जोकि शाम को चार किलोमीटर प्रतिघंटे चली। ऐसे में दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 406 दर्ज किया गया। यह गंभीर श्रेणी में है।

बवाना, नेहरू नगर, मुंडका समेत 21 इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। जबकि, आया नगर, आईजीआई एयरपोर्ट सहित 10 इलाकों में हवा बेहद खराब रही। एनसीआर में दिल्ली के बाद गाजियाबाद सबसे अधिक प्रदूषित रहा। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू होने के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं आ रहा है। ऐसे में लोग प्रदूषित हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से प्रदूषण में सुधार होने का अनुमान है।

एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई
दिल्ली————406
गाजियाबाद——-323
नोएडा————322
गुरुग्राम————296
ग्रेटर नोएडा——-250
फरीदाबाद———209
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
-बवाना———-474
-रोहिणी————461
-अशोक विहार—-451
-नेहरू विहार——444
-जहांगीरपुरी——-443
-मुंडका————442
-डीटीयू————419
(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)